हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / headlines

राज्यपाल से मुलाकात के लिए साथ लानी होगी कोविड- 19 रिपोर्ट, आदेश जारी - कोविड नेगेटिव रिपोर्ट

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात करने के लिए कोरोना रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश राजभवन में इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है.

बंडारू दत्तात्रेय से मुकालात
बंडारू दत्तात्रेय, राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश.

By

Published : Jul 19, 2020, 5:41 PM IST

शिमला: कोरोना महामारी संकट के खतरे के चलते हिमाचल प्रदेश राजभवन में अब केवल कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा. हिमाचल प्रदेश राजभवन में प्रवेश के लिए एक आदेश जारी किया है, जिसमें राजभवन आने वाले लोगों को राज्यपाल से मिलने के लिए अपनी कोविड- 19 नेगेटिव रिपोर्ट देने को कहा गया है.

कोविड-19 रिपोर्ट के बिना कोई भी अब राज्यापाल बंडारू दत्तात्रेय से नहीं मिल पाएगा. बता दें कि राज्यपाल ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन में आयोजित होने वाले ‘ऐट होम’ कार्यक्रम को न करवाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में होने वाले ‘ऐट होम’कार्यक्रम की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन इस वर्ष सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है.

राज्यपाल ने कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है और देश में भी इससे ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश के लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर रहें हैं और ये सभी की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भी है. उन्होंने शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने और साबुन से हाथ धाने की अपील की और इसे आदत बनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत ये निर्णय लिया गया है और ये निर्णय राजभवन के खर्च कम करने में भी मददगार सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ें:सीमाएं खोलने पर पर्यटक पहुंच रहे शिमला, पहाड़ों की रानी घूमने आए 51 सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details