शिमला: कोरोना महामारी संकट के खतरे के चलते हिमाचल प्रदेश राजभवन में अब केवल कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा. हिमाचल प्रदेश राजभवन में प्रवेश के लिए एक आदेश जारी किया है, जिसमें राजभवन आने वाले लोगों को राज्यपाल से मिलने के लिए अपनी कोविड- 19 नेगेटिव रिपोर्ट देने को कहा गया है.
कोविड-19 रिपोर्ट के बिना कोई भी अब राज्यापाल बंडारू दत्तात्रेय से नहीं मिल पाएगा. बता दें कि राज्यपाल ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन में आयोजित होने वाले ‘ऐट होम’ कार्यक्रम को न करवाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में होने वाले ‘ऐट होम’कार्यक्रम की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन इस वर्ष सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है.