हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / headlines

सराज में सैकड़ों परीक्षार्थियों ने दी D.El.Ed परीक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन - DLEd परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग

जिला के सराज में रविवार को सैकड़ों परीक्षार्थियों ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा दी. इस दौरान परीक्षा केंद्रों में जहां कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी नियमों का पालन किया गया. वहीं, दुसरी ओर बसों की कमी के कारण परीक्षार्थियों को चुनिंदा परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानियां झेलनी पड़ी.

DLEd Entrance Exam in Saraj
सराज में सैकड़ों परिक्षार्थियों ने दी DLEd परीक्षा.

By

Published : Jul 19, 2020, 9:05 PM IST

सराज/मंडी:सराज के विभिन्न डीएलएड परीक्षा केंद्रों में रविवार को सैकड़ों परीक्षार्थियों ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा दी. इस दौरान जंहा तमाम परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया था. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी परीक्षा केंद्रों के अधिकारी गंभीर दिखे.

परीक्षा से पूर्व सावधानी के तौर पर परीक्षार्थियों को कोरोना से बचाव के प्रति भी सचेत किया गया. सराज के उपमंडल मुख्यालय थुनाग के कई परीक्षा केंद्रों में प्रशासन द्वारा चेकिंग की भी जानकारी मिली है. सराज के तहसील मुख्यालय बालीचौकी की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पहली बार इस तरह की परीक्षाएं आयोजित की गई. इन दौरान 150 के लगभग परीक्षारथियों ने डीएलएड प्रवेश के लिए परीक्षा दी.

स्कूल प्रधानाचार्य होशियार सिंह ठाकुर ने बताया कि इस दौरान परीक्षार्थिओं को बिना मास्क परीक्षा केंद्र में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई. परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों के हाथ सैनिटाइजर से सुरक्षित किये गए. उन्होंने बताया कि परीक्षा में एक लाइन में चार या पांच परीक्षार्थियों को ही बैठने की व्यवस्था की गई थी. वहीं, परीक्षा दे रहे छात्रों ने बताया कि वो खुद भी कोरोना को लेकर जगरूक है और इससे बचाव के लिए खुद भी सावधानियां बरत रहे हैं.

कोरोना काल मे जंहा तमाम तरह की शैक्षणिक गतिविधियां बंद है वहीं, लोग डीएलएड की प्रवेश परीक्षा को लेकर सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं. परिक्षार्थिओं ने बताया कि रविवार को अधिंकांश बस सेवाएं बंद थी, जिस कारण चुनिंदा बसों में काफी भीड़ रही और बहुत सारे यात्री बिना मास्क यात्रा कर रहे थे. इस दौरान कोई भी संक्रमित व्यक्ति कोरोना संक्रमण का कारण बन सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details