हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / headlines

सीएम जयराम ने चंबा वासियों को दी करोड़ों की सौगातें, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए किये शिलान्यास

पांगी विधायक जियालाल कपूर की मौजूदगी में सीएम जयराम ठाकुर ने लगभग 60 करोड़ के विकासकार्यों का शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शिलान्यास किया. जिसमें 32.88 करोड़ के निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के और 26 करोड़ के स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के हैं.

Foundation stone by cm  jairam thakur
फोटो.

By

Published : Jun 29, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 7:39 PM IST

चंबा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांगी विधायक जिया लाल कपूर की मौजूदगी में लगभग 60 करोड़ के विकासकार्यों का शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शिलान्यास किया. जिसमें 32.88 करोड़ लोक निर्माण विभाग के और 26 करोड़ के स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के हैं.

किलाड़ क्षेत्रीय अस्पताल के भवन पर खर्च होंगे 18 करोड़

पांगी मुख्यालय किलाड़ क्षेत्रीय अस्पताल का पांच मंजिला आधुनिक भवन का निर्माण कार्य भारत दूर संचार निगम द्वारा किया जाना है. जिस पर अनुमानित 18 करोड़ 38 लाख 81 हजार रुपये खर्च किए जाने हैं. हॉस्पिटल में पचास बिस्तरों के साथ-साथ तमाम सुविधाओं को ध्यान में रख कर निर्माण किया जाएगा. हॉस्पिटल भवन का डिजाइन आने वाले समय को ध्यान में रख कर किया है. इसके साथ मे स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए टाईप थ्री क्वाटर का शिलान्यास किया गया. जिस पर अनुमानित 4 करोड़ 61लाख की लागत आएगी.

मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ 77 लाख 20 हजार की अनुमानित लागत से बने बाले राजस्वा भवन का शिलान्यास किया. इस भवन में करीब सौ किसानों के रहने की व्यवस्था होगी. इन का निर्माण कार्य भारत दूर संचार निगम करवा रहा है.

लोक निर्माण विभाग के 32 करोड़ की योजनओ का भी किया शिलान्यास

इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अनुमानित 32 करोड़ 88 लाख रुपयों से करवाए जाने वाले लोक निर्माण विभाग के पांच कार्यों के शिलान्यास भी किए. जिसमें धरवास से सुराल भटौरी सड़क को अपग्रेडेशन, जिसकी अनुमानित लागत 1235.01 लाख, साच खास हिलुटावन सड़क 1602.29 लाख, सड़क निर्माण सैचुनाला से चसक 224.93 लाख, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किरयूनी में अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास किया जिसकी अनुमानित लागत 120.96 लाख, किलाड़ में इस योजना के तहत अतिरिक्त कमरों का निर्माण अनुमानित लागत 99.16 लाख आएगी.

कोविड 19 महामारी के खत्म होते ही पांगी के दौरे पर आउंगा: CM

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कोविड 19 महामारी के कारण दौरे पर नहीं जा पाए हैं, क्योंकि सामाजिक दूूरी का ध्यान रखना पड़ता है. पांगी के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी. जनजातीय उपयोजना के तहत आने वाला बजट में सरकार साल बढ़ोतरी कर रही हैं. इस योजना के तहत आने वाले बजट में कोई कट नहीं लगेगा और स्टेट बजट को बढ़ाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा जैसे ही इस महामारी से निजात मिलेगी तो पांगी के दौरे पर आऊंगा. अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा विकास कार्यों को गति प्रदान करें. स्थानीय विधायक जियालाल कपूर ने कुछ मांगे रखी हैं, उनको भी पूरा किया जाएगा.

रामलाल मारकंडा ने दी योजनाओं की जानकारी

ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम में कुल्लू से जनजातीय, कृषि और आईटी मंत्री रामलाल ने कहा सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों पांगी में 36 प्रतिशत खर्च किया जा रहा है. इसके साथ सरकार ने हर्बल गार्डन के लिए आठ करोड़ 72 लाख बजट का प्रावधान किया गया है.

पांगी में मोबाईल टावर का काम शुरू

पांगी में संचार व्यवस्था की समस्या को दूर करने के लिए जिओ लाइन बिछा रही है, कुछ स्थानों पर टावर लगा रही हैं. एयरटेल को भी आदेश कर दिए हैं. किलाड़ में सेवाएं चालू करवाया जाएगा. भारत संचार निगम का टावर रेई में लगाया जा रहा है.

पांगी विधायक जियालाल कपूर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मांगे रखते हुए पांगी में जलशक्ति मंडल किलाड़, उपमंडल धरवास साच में खोलने की मांग रखी है. जियालाल ने कहा पांगी में विकास कार्यों को रफ्तार दी जा रही है.

पढ़ें:बंबर ठाकुर समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज, युवक को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

Last Updated : Jun 29, 2020, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details