चंबा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांगी विधायक जिया लाल कपूर की मौजूदगी में लगभग 60 करोड़ के विकासकार्यों का शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शिलान्यास किया. जिसमें 32.88 करोड़ लोक निर्माण विभाग के और 26 करोड़ के स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के हैं.
किलाड़ क्षेत्रीय अस्पताल के भवन पर खर्च होंगे 18 करोड़
पांगी मुख्यालय किलाड़ क्षेत्रीय अस्पताल का पांच मंजिला आधुनिक भवन का निर्माण कार्य भारत दूर संचार निगम द्वारा किया जाना है. जिस पर अनुमानित 18 करोड़ 38 लाख 81 हजार रुपये खर्च किए जाने हैं. हॉस्पिटल में पचास बिस्तरों के साथ-साथ तमाम सुविधाओं को ध्यान में रख कर निर्माण किया जाएगा. हॉस्पिटल भवन का डिजाइन आने वाले समय को ध्यान में रख कर किया है. इसके साथ मे स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए टाईप थ्री क्वाटर का शिलान्यास किया गया. जिस पर अनुमानित 4 करोड़ 61लाख की लागत आएगी.
मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ 77 लाख 20 हजार की अनुमानित लागत से बने बाले राजस्वा भवन का शिलान्यास किया. इस भवन में करीब सौ किसानों के रहने की व्यवस्था होगी. इन का निर्माण कार्य भारत दूर संचार निगम करवा रहा है.
लोक निर्माण विभाग के 32 करोड़ की योजनओ का भी किया शिलान्यास
इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अनुमानित 32 करोड़ 88 लाख रुपयों से करवाए जाने वाले लोक निर्माण विभाग के पांच कार्यों के शिलान्यास भी किए. जिसमें धरवास से सुराल भटौरी सड़क को अपग्रेडेशन, जिसकी अनुमानित लागत 1235.01 लाख, साच खास हिलुटावन सड़क 1602.29 लाख, सड़क निर्माण सैचुनाला से चसक 224.93 लाख, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किरयूनी में अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास किया जिसकी अनुमानित लागत 120.96 लाख, किलाड़ में इस योजना के तहत अतिरिक्त कमरों का निर्माण अनुमानित लागत 99.16 लाख आएगी.
कोविड 19 महामारी के खत्म होते ही पांगी के दौरे पर आउंगा: CM