हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / headlines

नारी को नमन: आज से महिलाओं का बस किराया होगा आधा, धर्मशाला से CM जयराम करेंगे ऐलान

हिमाचल दिवस पर 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (concession in fare to women) ने महिलाओं को एचआरटीसी की साधारण बसों में किराए पर पचास फीसदी छूट का ऐलान किया था. परिवहन विभाग प्रदेश के सभी जिलों में इस योजना के औपचारिक शुभारंभ को लेकर आज समारोह का आयोजन कर रहा है. मुख्य समारोह धर्मशाला में पीजी कॉलेज के सभागार में होगा, जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस संबंध में ऐलान करेंगे.

Bus fare discount for women
30 जून से महिलाओं का बस किराया होगा आधा

By

Published : Jun 28, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 12:05 PM IST

शिमला:हिमाचल दिवस पर 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिलाओं को एचआरटीसी की साधारण बसों में किराए पर पचास फीसदी छूट का ऐलान किया था. सीएम की घोषणा को अब अमली जामा पहनाया जा रहा है. हिमाचल पथ परिवहन निगम आज इस योजना का शुभारंभ करेगा. इसी कड़ी में एक राज्य स्तरीय समारोह आज धर्मशाला में होगा. इस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे. राज्य सरकार ने इस योजना का नाम नारी को नमन रखा है.

परिवहन विभाग प्रदेश के सभी जिलों में इस योजना (Bus fare discount for women) के औपचारिक शुभारंभ को लेकर समारोह का आयोजन कर रहा है. मुख्य समारोह धर्मशाला में पीजी कॉलेज के सभागार में होगा. यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर समारोह में भाग लेंगे. बाकी 11 जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम संबंधित मुख्यालय में बस अड्डों पर होंगे. सीएम जयराम ठाकुर पीजी कॉलेज सभागार धर्मशाला से नारी को नमन योजना का औपचारिक ऐलान करेंगे और फिर धर्मशाला बस अड्डे पर भी कार्यक्रम होगा. धर्मशाला में सीएम जयराम ठाकुर व अन्य जिला मुख्यालय के बस अड्डों पर कैबिनेट मंत्री महिला बस यात्रियों को फ्लावर स्टिक भेंट कर सम्मानित करेंगे.

एचआरटीसी की तरफ से जारी कार्यक्रम (concession in fare to women) के अनुसार जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह मंडी बस अड्डे पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला में, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी हमीरपुर में, तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा केलांग में, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना बस अड्डे में, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कुल्लू में, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल सोलन में, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी नाहन में, वन मंत्री राकेश पठानिया चंबा में, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बिलासपुर में और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज रिकांगपिओ में बस अड्डे पर तय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे.

एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार के अनुसार धर्मशाला में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रदेश भर में दिखाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले हिमाचल में महिला सवारियों को किराए में पच्चीस फीसदी की छूट मिलती थी. इसे बढ़ाकर पचास फीसदी किया गया था. सीएम जयराम ठाकुर ने चंबा में आयोजित राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम पर 15 अप्रैल को ये सुविधा दिए जाने का ऐलान किया था. आज धर्मशाला से इस योजना का औपचारिक शुभारंभ होगा. योजना का नामकरण नारी को नमन के रूप में किया गया है.

ये भी पढे़ं-Nahan Municipal Council Meeting: नाहन को तीसरी आंख के पहरे में रखने की योजना, लंबित हाउस टैक्स वालों को भी दी छूट

Last Updated : Jun 30, 2022, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details