शिमला: प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को अब स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी नहीं झेलनी पड़ेगी. स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में पीजी पूरी करने वाले 195 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती कर दी है. इसके लिए बीते शनिवार रात को अधिसूचना जारी कर दी गई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैनात किये गए सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में पीजी और सीनियर रेजिडेंट्स का कोर्स पूरा किया है. आगामी 15 दिनों में सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अस्पतालों में तैनात हो जाएंगे. मौजूदा समय में प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी चल रही है. वहीं, स्पेशलिस्ट डॉक्टर न के बराबर हैं.
ऐसे में अब इन डॉक्टरों की नियुक्तियों के बाद स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के आंकड़े में 195 नए डॉक्टर जुड़ जाएंगे. इससे अस्पतालों में आने वाले मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी क्योंकि मौजूदा समय में केवल मेडिकल कॉलेजों और बड़े अस्पतालों में ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलते हैं. जबकि सीएचसी लेवल के अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर न होने की वजह से मरीजों को बड़े अस्पतालों को रेफर करना पड़ता है.