हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

UNA: नशा मुक्ति केंद्र में 29 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

जिला ऊना की सब्जी मंडी के पास स्थित एक नशा निवारण केंद्र में करीब 29 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना के शव गृह में भेज दिया गया है. घटना के संबंध में नशा निवारण केंद्र के संचालकों पर वहां मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है.

Youth dies in drug de-addiction center located near vegetable market in Una
फोटो.

By

Published : Sep 5, 2021, 6:18 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय के सब्जी मंडी के पास स्थित एक नशा निवारण केंद्र में करीब 29 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. युवक की मौत छत से गिरकर होने की संभावना जताई जा रही है.

पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना के शव गृह में भेज दिया गया है. घटना के संबंध में नशा निवारण केंद्र के संचालकों पर वहां मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर बाद नशा निवारण केंद्र के पास खेतों में केंद्र में ही भर्ती ऊना शहर के गुरूसर मोहल्ला निवासी 29 वर्षीय साहिल सैनी घायल अवस्था में खेतों में पाया गया. स्थानीय लोगों की मदद से फौरन साहिल को रीजनल अस्पताल ऊना उपचार के लिए पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज दिया.

ये भी पढ़ें-देश के विभाजन की गवाह है शिमला की ये इमारत, यहीं तैयार हुआ था आजादी का ड्राफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details