हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कृषि बिल के विरोध में युकां का प्रदर्शन, निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली

संसद में पारित कृषि बिलों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन में हो रहा है. विभिन्न संगठन और विपक्षी दल भी किसान बिल के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, वहीं, हिमाचल में भी बिल के विरोध में यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. वहीं, ऊना शहर में यूथ कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाली.

youth congress protest in Una against the Agricultural Bill
यूथ कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाली

By

Published : Sep 26, 2020, 6:51 PM IST

ऊनाःसंसद में पारित किए गए किसान बिलों के विरोध में यूथ कांग्रेस ने ऊना में ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

रैली के बाद यूकां कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से बिल वापस लिए जाने को मांग को लेकर केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा. कांग्रेस युवा नेताओं ने संसद में पारित कृषि बिलों को किसान विरोधी बताया. बिल पारित करने से पहले किसान संगठनों से बात ही नहीं की गई.

वीडियो रिपोर्ट

इस बीच यूथ कांग्रेस की रैली को डीसी ऑफिस की तरफ जाते देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बैरिकेट्स लगाकर चौराहे पर ही रोक दिया. इस दौरान पार्टी कायकर्ताओं ने चंडीगढ़-धर्मशाला रोड पर चक्का जाम करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

युवा कांग्रेस नेता मनीष ठाकुर ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया कृषि बिल किसानों के हित में नहीं है और केंद्र सरकार कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बिल लेकर आई है.

बता दें कि देश भर में बिल को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विभिन्न संगठन और विपक्षी दल भी किसान बिल के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, वहीं, हिमाचल में भी बिल के विरोध में यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है.

ये भी पढ़ेंःसैनिक स्कूल सुजानपुर के प्रिंसिपल के साथ गाली गलौज, 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details