हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना शहर युवा कांग्रेस ने घोषित की नई कार्यकारणी, विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी टिप्स - satpal raizada attacks on jairam governmen

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में चुनावी तैयारी को लेकर रविवार को ऊना ब्लॉक युवा कांग्रेस की अहम बैठक का आयोजन (Youth Congress meeting in Una) किया गया. इस बैठक में शिरकत करने पहुंचे विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स भी दिए.

Youth Congress meeting in Una
ऊना में यूथ कांग्रेस की बैठक.

By

Published : Jul 3, 2022, 5:16 PM IST

ऊना: युवा कांग्रेस ऊना इकाई की एक अहम बैठक रविवार को कोटला कलां स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित (Youth Congress meeting in Una) की गई. इस मौके में ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को अहम चुनावी टिप्स प्रदान किए. इस बैठक के दौरान ऊना शहर के लिए कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं की नई कार्यकारिणी का भी ऐलान किया गया. इस दौरान विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी का इतिहास बताते हुए संगठन की मजबूती के लिए काम करने का आह्वान किया. वहीं, विधायक रायजादा ने भाजपा पर रिवाज बदलने के बयान पर जमकर पलटवार किया.

ऊना ब्लॉक युवा कांग्रेस की अहम बैठक का आयोजन रविवार को कोटला कलां स्थित कांग्रेस कार्यालय में किया गया. बैठक में स्थानीय विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राघव ठाकुर भी विशेष रूप से इस बैठक में मौजूद रहे. इस मौके पर जहां ऊना शहर की युवा कांग्रेस की नई टीम का ऐलान किया गया.

ऊना में यूथ कांग्रेस की बैठक.

वहीं, विधायक सतपाल रायजादा ने युवा कार्यकर्ताओं को युवा कांग्रेस में ओहदे मिलने के लिए बधाई देते हुए उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक रायजादा ने युवा कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी से मैदान में डट जाने का आह्वान करते हुए युवा कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स (Himachal Assembly Elections 2022) भी दिए. वहीं, विधायक रायजादा ने युवा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा से अवगत करवाते हुए कांग्रेस पार्टी के देश को आजाद करवाने में निभाई गई भूमिका से भी रूबरू करवाया.

वहीं, इस दौरान कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने प्रदेश में सत्तासीन भाजपा पर भी जमकर जुबानी हमला (satpal raizada attacks on jairam governmen) बोला. रायजादा ने कहा कि भाजपा के नेता लगातार रिवाज बदलने की बात कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता रिवाज नहीं बल्कि प्रदेश में सत्ता संभालने वाले भाजपा को ही बदल देगी.

वहीं, मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने को लेकर उपजे विवाद के दौरान सामने आये भाजपा नेता सतपाल सत्ती के बयान (satpal raizada attacks on satpal satti) को लेकर भी भाजपा को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के युवा अपनी मांगों को लेकर अपनी आवाज उठाते हैं तो भाजपा के नेता उन्हें जमीन में गाड़ देने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग सरकार की नीतियों से दुखी है. ऐसे में भाजपा के यह नेता किसे-किसे जमीन में गाड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:सतपाल सत्ती के विवादित बोल: CM को दिखाए काले झंडे तो जमीन में गाड़ दूंगा, बुला लेना मुकेश को

ABOUT THE AUTHOR

...view details