ऊना: युवा कांग्रेस ऊना इकाई की एक अहम बैठक रविवार को कोटला कलां स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित (Youth Congress meeting in Una) की गई. इस मौके में ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को अहम चुनावी टिप्स प्रदान किए. इस बैठक के दौरान ऊना शहर के लिए कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं की नई कार्यकारिणी का भी ऐलान किया गया. इस दौरान विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी का इतिहास बताते हुए संगठन की मजबूती के लिए काम करने का आह्वान किया. वहीं, विधायक रायजादा ने भाजपा पर रिवाज बदलने के बयान पर जमकर पलटवार किया.
ऊना ब्लॉक युवा कांग्रेस की अहम बैठक का आयोजन रविवार को कोटला कलां स्थित कांग्रेस कार्यालय में किया गया. बैठक में स्थानीय विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राघव ठाकुर भी विशेष रूप से इस बैठक में मौजूद रहे. इस मौके पर जहां ऊना शहर की युवा कांग्रेस की नई टीम का ऐलान किया गया.
वहीं, विधायक सतपाल रायजादा ने युवा कार्यकर्ताओं को युवा कांग्रेस में ओहदे मिलने के लिए बधाई देते हुए उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक रायजादा ने युवा कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी से मैदान में डट जाने का आह्वान करते हुए युवा कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स (Himachal Assembly Elections 2022) भी दिए. वहीं, विधायक रायजादा ने युवा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा से अवगत करवाते हुए कांग्रेस पार्टी के देश को आजाद करवाने में निभाई गई भूमिका से भी रूबरू करवाया.