हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शादी का झांसा देकर युवक करता रहा शारीरिक शोषण, युवती ने दर्ज करवाया मामला - पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन

पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने मामले की पष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Police registered a case of exploitation of a woman in Una
फोटो

By

Published : Sep 22, 2020, 5:55 PM IST

ऊनाः जिले में शादी का झांसा देकर युवती का शोषण करने और उससे रुपये ऐंठने का एक मामला सामने आया है. महिला थाना ऊना के तहत हरोली उपमंडल की 21 वर्षीय युवती ने एक युवक पर दुराचार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस को मिली शिकायत में युवती ने बताया कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब किसी दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है.

इतना ही नहीं युवक ने दोस्ती के दौरान ना केवल अपना नाम गलत बताया, बल्कि खुद को सरकारी कर्मचारी भी बताया.

युवती का आरोप है कि युवक ने गाड़ी लेने के नाम पर उससे करीब पौने दो लाख रुपये भी लिए हैं. अब युवक उसको छोटी जाति की लड़की कहते हुए शादी करने से इंकार करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है.

ऐसे में युवती ने महिला थाना ऊना में युवक के खिलाफ दुराचार करने की शिकायत दर्ज करवाई है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंःस्वारघाट में नाके पर बिना अनुमति के 6 वॉल्वो बस जब्त, सवारियां लेकर बाहरी राज्य से कर रही थी प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details