हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पीजी कॉलेज ऊना में Young Voter Festival का आयोजन, सी पालरासु ने मतदान की आवश्यकता पर दिया बल

पीजी कॉलेज ऊना में आज निर्वाचन विभाग द्वारा युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 'यंग वोटर फेस्टिवल' कार्यक्रम (Young Voter Festival in Una) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त सी पालरासु ने (Himachal Pradesh Chief Election Commissioner) बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि लोकतंत्र को मजबूत करने में (Importance of voting) अपनी सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करें और इसके साथ-साथ देश के आम नागरिकों को भी मतदान के प्रति जागरूकता (awareness of voting in himachal) करते हुए इस कर्तव्य का बोध करवाएं.

Young Voter Festival in Una
ऊना में यंग वोटर फेस्टिवल

By

Published : Dec 5, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 6:59 PM IST

ऊना:जिला मुख्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (PG College Una) स्थित बीसीए सभागार में चुनाव आयोग (Himachal Election Commission) द्वारा स्वीप के तहत एक कार्यक्रम का (Sweep Himachal Program) आयोजन किया गया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त सी पालरासु (c palarasu) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मतदाता सूचियों में युवाओं के नाम अंकित करने पर बल देते हुए कहा कि 18 से 19 वर्ष तक के मतदाता स्वयं जागरूक होकर अपना नाम मतदाता सूचियों में शामिल करवाएं.

हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त (Himachal Pradesh Chief Election Commissioner) सी पालरासु ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व कहे जाने वाले मतदान में भी इन युवा मतदाताओं की सहभागिता अहम मानी जाती है, इसलिए युवा स्वयं मतदान के प्रति जागरूक होने के साथ देश के अन्य नागरिकों को भी लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के साथ जोड़ें. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जितनी प्रतिशतता मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की होनी चाहिए अभी वह पंजीकरण लक्ष्य से कोसों दूर है.


सी पालरासु ने कहा है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मतदान में युवा मतदाताओं की भागीदारी हमेशा से अहम रहती आई है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यदि मतदाता सूचियों पर नजर दौड़ाई जाए तो युवा प्रतिभागिता 1% के आंकड़े को भी छूती हुई नजर नहीं आ रही. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग तक के युवा मतदाताओं की संख्या 3 फीसदी रहती है, लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यह आंकड़ा 0.6% तक ही सिमटा हुआ है.

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) होने वाले हैं, ऐसे भी जो युवा 18 वर्ष की आयु जनवरी 2022 में पूर्ण कर रहे हैं वह अपने नाम मतदाता सूचियों में शामिल करवाना (Importance of voting) सुनिश्चित करें, ताकि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मतदान में वह अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए केवल मात्र 2 दस्तावेज आवश्यक हैं. जिनमें से पहला आपका आयु प्रमाण पत्र और दूसरा आपका आवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.



वहीं, इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिणिक संस्थानों के छात्रों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त ने नए मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किये और मतदाता सूचियां बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खंड स्तरीय अधिकारीयों को भी सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर एम्स में ओपीडी सेवा का शुभारंभ, बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद

Last Updated : Dec 5, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details