ऊना:जिला मुख्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (PG College Una) स्थित बीसीए सभागार में चुनाव आयोग (Himachal Election Commission) द्वारा स्वीप के तहत एक कार्यक्रम का (Sweep Himachal Program) आयोजन किया गया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त सी पालरासु (c palarasu) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मतदाता सूचियों में युवाओं के नाम अंकित करने पर बल देते हुए कहा कि 18 से 19 वर्ष तक के मतदाता स्वयं जागरूक होकर अपना नाम मतदाता सूचियों में शामिल करवाएं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त (Himachal Pradesh Chief Election Commissioner) सी पालरासु ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व कहे जाने वाले मतदान में भी इन युवा मतदाताओं की सहभागिता अहम मानी जाती है, इसलिए युवा स्वयं मतदान के प्रति जागरूक होने के साथ देश के अन्य नागरिकों को भी लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के साथ जोड़ें. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जितनी प्रतिशतता मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की होनी चाहिए अभी वह पंजीकरण लक्ष्य से कोसों दूर है.
सी पालरासु ने कहा है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मतदान में युवा मतदाताओं की भागीदारी हमेशा से अहम रहती आई है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यदि मतदाता सूचियों पर नजर दौड़ाई जाए तो युवा प्रतिभागिता 1% के आंकड़े को भी छूती हुई नजर नहीं आ रही. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग तक के युवा मतदाताओं की संख्या 3 फीसदी रहती है, लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यह आंकड़ा 0.6% तक ही सिमटा हुआ है.