ऊना: हाल ही में ऊना के मुबारिकपुर में आयोजित धर्म संसद (Una Dharma sansad) का आयोजन करने वाले यति सत्देवानंद सरस्वती (Yeti Satdevanand Saraswati) ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है. सत्देवानंद ने कहा कि कुछ भाजपाई आज जनसंख्या नियंत्रण की बात कर रहे हैं, वो हमें इस विषय पर ज्ञान ना दें. गौरतलब है कि हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार समेत प्रदेश और देश के कई बीजेपी नेता जनसंख्या नियंत्रण की पैरवी करते रहे हैं. उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले जनसंख्या नियंत्रण को लेकर खूब शोर मचा था.
मामला क्या है ?- दरअसल ऊना में आयोजित हुए धर्म संसद (Dharma Sansad in una Himachal Pradesh)के दौरान गाजियाबाद जिले के डासना मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती (yeti narasimhanand saraswati) ने कहा था कि भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से बचाने के लिए हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. वैसे ये पहली बार नहीं है जब नरसिंहानंद ने ऐसा बयान दिया हो, पिछले साल हरिद्वार में हुई धर्म संसद में भी इस तरह के बयान देने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. नरसिंहानंद ने कहा था कि 2029 में मुस्लिम प्रधानमंत्री होगा इसलिये वो हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कहते हैं.
अब भाजपा नेताओं का बरसे यति सत्देवानंद- ऊना में धर्म संसद के बाद आयोजक यति सत्देवानंद ने नरसिंहानंद के बयान को सही बताते हुए जनसंख्या नियंत्रण की बात करने वाले भाजपा नेताओं (Yeti Satdevanand attacks on bjp leaders) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि संत समाज की कुर्बानियों के चलते ही आज भाजपा केंद्र और प्रदेश में सत्ता पर काबिज हुई है. हिंदू समाज के एकजुट होने और हिंदू समाज को एकजुट करने में संत समाज ने अपने लहू के बलिदान का नतीजा है कि बीजेपी जीत रही है. लेकिन आज कुछ भाजपाई जनसंख्या नियंत्रण का पाठ सिखा रहे हैं. हालांकि यति सत्देवानंद ने किसी बीजेपी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन बीजेपी की कई नेता जनसंख्या नियंत्रण की पैरवी करते रहे हैं.
ये भी पढ़ें:ऊना में धर्म संसद: नरसिंहानंद ने खुद को बताया कुत्ता, बोले- मेरा काम हिंदुओं को खतरे से आगाह करना