ऊना: जिले में हिमोत्कर्ष महिला बहुतकनीकी संस्थान में तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया. हिमोत्कर्ष महिला मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बहुतकनीकी संस्थान की छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गई. इसमें छात्राओं ने संस्थान परिसर में अलग अलग तरह की रंगोली बनाई. वहीं, छात्राओं ने एक दूसरे को मेहंदी भी लगाई. इस दौरान छात्राएं घर से कई तरह के पकवान भी तैयार करके लाई थी और प्रतियोगिता के बाद सभी छात्राओं ने मिलकर पकवानों का भी आनंद लिया.
हिमोत्कर्ष महिला मंच की सदस्यों ने बताया कि तीज का पर्व आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का प्रतीक है. हिमोत्कर्ष महिला मंच द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय पर स्थित संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला बहुतकनीकी संस्थान में तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर रंगोली, मेहंदी, पकवान और मिस तीज प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. हिमोत्कर्ष महिला मंच की सदस्यों ने कहा कि तीज पर्व का महिलाओं के लिए विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि आस्था, उमंग, प्रेम व सौंदर्यता के प्रतीक के रूप में तीज पर्व को पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता है. उन्होंने संस्थान की छात्राओं को विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन के लिए भी बधाई दी.