ऊनाः जिला ऊना में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऊना में मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ किया गया. इस सप्ताह के तहत जिलाभर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
ऊना के कल्याण भवन में आयोजित हुए सप्ताह के शुभारंभ के मौके पर महिला एवं बल विकास विभाग के अधिकारी सतनाम सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तार से जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि 8 दिसंबर तक विभाग की ओर से जिला के विभिन्न स्थानों पर जागृत शिविर आयोजित किये जाएंगे. इस योजना के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जायेगा. वहीं, 8 दिसंबर तक गांव, पंचायत और ब्लॉक स्तर पर प्रभात फैरी, रैली व मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा.