हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ, महिलाओं को दी गई योजना की जानकारी - मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ

ऊना में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऊना में मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ हुआ. इस सप्ताह के तहत जिलाभर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया.

Mother Vandana Week in Una
Mother Vandana Week in Una

By

Published : Dec 2, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 8:25 PM IST

ऊनाः जिला ऊना में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऊना में मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ किया गया. इस सप्ताह के तहत जिलाभर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

ऊना के कल्याण भवन में आयोजित हुए सप्ताह के शुभारंभ के मौके पर महिला एवं बल विकास विभाग के अधिकारी सतनाम सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तार से जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि 8 दिसंबर तक विभाग की ओर से जिला के विभिन्न स्थानों पर जागृत शिविर आयोजित किये जाएंगे. इस योजना के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जायेगा. वहीं, 8 दिसंबर तक गांव, पंचायत और ब्लॉक स्तर पर प्रभात फैरी, रैली व मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा.

जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अतंर्गत गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म पर 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

वीडियो.

योजना के तहत एक हजार रुपये की पहली किश्त गर्भावस्था के पंजीकरण के समय दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त में छह माह की गर्भावस्था के बाद प्रसवपूर्व जांच कर लेने पर दो हजार रुपये और बच्चे के जन्म पंजीकरण और बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हेपेटाइटिस-बी सहित टीके का चक्र शुरू होने पर तीसरी किश्त दी जाती है.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में प्रशासन की नशे के खिलाफ पहल, 150 खेल मैदान बनाएगी सरकार

Last Updated : Dec 2, 2019, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details