ऊना: जिला के संतोषगढ़ में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को संतोषगढ़ में स्वां नदी स्थित पुल पर एक ट्रक व बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई है. मृतिका की पहचान बीना कुमारी पत्नी हरविन्द्र सिंह निवासी गांव सिंगा जिला ऊना के तौर पर हुई है. बाइक सवार हरविन्द्र सिंह को भी चोटें आई हैं.