ऊना: सदर थाना के तहत लोअर कोटला कलां में 26 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Woman commits suicide in Kotla Kalan) कर ली है. मृतक की पहचान किरण देवी पत्नी यशपाल निवासी कोटला कलां लोअर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि फंदा लगाने से पहले किरण ने अपनी ऊना शहर के वार्ड नंबर चार में रह रही अपनी मां को फोन किया और फंदा लगाने की जानकारी दी. महिला ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इस पर रहस्य बरकरार है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह किरण देवी निवासी कोटला कलां घर पर अपने बच्चों के साथ थी, जबकि पति यशपाल बाहर गया हुआ था. इस दौरान किरण ने अपने मां को फोन कर फंदा लगाने की सूचना दी और फंदे पर झूल गई. जिसके बाद किरण की मां लोअर कोटला कलां पहुंची और दरवाजा खोलने का प्रयास किया. जिसके बाद दरवाजा तोड़ने पर पाया कि किरण पंखे के साथ झूल रही थी. सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. वहीं, एएसपी ऊना प्रवीण धीमान (ASP Una Praveen Dhiman on suicide case) ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.