हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिनभर PUBG खेलती रहती थी पत्नी, पति के रोकने पर थाने में दर्ज करवाई शिकायत - ऊना

अम्ब उपमंडल के एक गांव में पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला पुलिस थाना तक जा पहुंचा. गेम खेलने से रोकने पर गुस्साई पत्नी ने अपने पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाकर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 11, 2019, 4:21 PM IST

ऊनाः जिला ऊना के अम्ब उपमंडल के एक गांव में पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साई पत्नी ने अपने पति के खिलाफ अम्ब पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है.

जानकारी के अनुसार अम्ब उपमंडल के एक गांव में पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला पुलिस थाना तक जा पहुंचा. गेम खेलने से रोकने पर गुस्साई पत्नी ने अपने पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाकर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला का पति पेशे से पंडित है जो गांव में पूजा-पाठ का काम करता है. वहीं, पति का आरोप है कि पिछले करीब एक माह से जब भी वह अपने काम से घर लौटता है तो पत्नी को पबजी गेम को खेलते हुए पाता था.

पढ़ेंः किसान-बागवानों पर मौसम की मार, ओलावृष्टि से सेब और अन्य फसलों को नुकसान

उसके बार-बार मना करने के बावजूद भी उसकी पत्नी ने गेम खेलना नहीं छोड़ा. इसी बात से परेशान होकर कुछ दिन पूर्व उसने मौका पाकर पत्नी के मोबाइल फोन से इस गेम को डिलीट कर दिया. गुरुवार को वह किसी के घर पूजा-पाठ करने के लिए गया था और जब शाम को वापिस घर आया तो उसकी पत्नी फिर मोबाइल पर पबजी खेल रही थी.

इसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच बहस हो गई और मामला थाने तक जा पहुंचा. गुस्साई पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करवाई और आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर घर में शराब पीकर लौटता है और उसके साथ मारपीट करता है. जिसके चलते मजबूरन उसने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

उधर थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है. पति-पत्नी दोनों पक्षों को पुलिस थाना में तलब किया है. उनके बयान के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः ऊना में हेलीकॉप्टर की तकनीकी खामी को खुद ही सुधारने लगे राहुल गांधी, VIDEO वायरल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details