हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Update Of Una: ऊना में सीजन का सबसे सर्द दिन रहा बुधवार, कपकपाती ठंड ने बदली दिनचर्या

ऊना में बुधवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज (coldest day of the season in Una) किया गया है. इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस (minimum temperature recorded in una) दर्ज किया गया. वहीं, दूसरी तरफ गहरी धुंध के बीच सड़कों पर गाड़ियां हेड लाइट ऑन करके रेंगती हुई नजर आईं. धुंध के कारण जिला मुख्यालय के टक्का रोड पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा (Accident on Una Takka Road) पेश आया है.

coldest day in una
ऊना में सबसे ठंडा दिन

By

Published : Dec 15, 2021, 1:51 PM IST

ऊना:जिलाऊना में बुधवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज (coldest day of the season in Una) किया गया है. बुधवार को जिले में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज (minimum temperature recorded in una) किया गया. दूसरी ओर बुधवार को ही सीजन की पहली धुंध भी देखने को मिली. धुंध के आगोश में लिपटा ऊना शीतलहर की चपेट में आ रहा है. मौसम विभाग द्वारा भी आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने की उम्मीद जताई गई है. धुंध के चलते जिले में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ.

जिले में पड़ी सीजन की पहली ही धुंध के साथ सीजन का सबसे ठंडा दिन भी रहा. हालांकि, करीब 10 बजे के बाद धुंध की चादर हटना शुरू हो गई थी, लेकिन हल्की ठंडी हवाओं के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरी तरफ गहरी धुंध के बीच सड़कों पर गाड़ियां हेड लाइट ऑन करके रेंगती हुई नजर आईं. मौसम विभाग (himachal latest weather update) की मानें तो आने वाले दिनों में धुंध के और गहरे होने की उम्मीद है. इसके साथ-साथ तापमान में गिरावट जारी रहेगी. आने वाले दिनों में जिला और भी ज्यादा शीतलहर की चपेट में आने वाला है.

वहीं, स्थानीय लोगों (common man issues in himachal ) की मानें तो आज कोहरे के कारण ठंड का प्रकोप ज्यादा रहा और धुंध में घरों से निकलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिले में धुंध के कारण हादसे भी बढ़ने लगे हैं. बता दें कि जिला मुख्यालय के टक्का रोड पर तेज रफ्तार मर्सिडीज बेंज (mercedes hit cars in una) ने सड़क के किनारे खड़ी दो गाड़ियों को बुरी तरह रौंद (Accident on Una Takka Road) दिया. गनीमत यह रही कि गाड़ियां सड़क के किनारे पार्क की हुई थी और उनमें कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था.

ये भी पढ़ें:Una Road Accident: ऊना में हादसा, तेज रफ्तार मर्सिडीज बेंज ने वाहनों में मारी टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details