ऊना: 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रो. प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर से विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) में मात देने वाले राजेंद्र राणा को कांग्रेस पार्टी ने बड़े ओहदे से नवाजा है. कांग्रेस हाईकमान ने राजेंद्र राणा को (Himachal congress Working President Rajinder rana) हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है. शुक्रवार को हिमाचल पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के प्रवेश द्वार पर राजेंद्र राणा का जोरदार स्वागत किया.
जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के चाहवान और मौजूदा विधायक भी स्वागत समारोह में मौजूद रहे. हिमाचल पहुंचे राजेंद्र राणा ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर निशाने पर लिया और भाजपा को नफरत फैलाने वाली पार्टी करार दिया. भाजपा द्वारा प्रदेश कांग्रेस के नए संगठनात्मक ढांचे पर की जा रही टीका टिप्पणी का जवाब देते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल भाजपा में कई गुट बन चुके हैं. बेहतर होगा, यदि भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी गुटबाजी की तरफ ध्यान दें.