ऊना:जिला ऊना में रविवार को सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई. जिला की 86 ग्राम पंचायतों में रविवार को 2:30 बजे तक 53% मतदान रिकॉर्ड किया गया. पंचायत चुनावों के लिए जिला में रविवार को 86 ग्राम पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है.
ऊना में मतदान जारी
जानकारी के अनुसार जिला में दोपहर 2.30 बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ है. इस पर जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि जिला में मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोरोना वायरस भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. इस दौरान फेस मास्क सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी नियम अपनाए जा रहे हैं.
शाम 4 बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया
जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने कहा कि शाम 4 बजे तक यह प्रक्रिया चलेगी उसके बाद अधिकृत मतगणना केंद्रों में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्यों के मतों की गिनती होगी. वहीं, ब्लॉक समिति और जिला परिषद की मतदान पेटियां पुलिस सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में पहुंचा दी जाएंगी जिनकी गिनती 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी.
विकासखंड अंब में 52% वोटिंग
राघव शर्मा ने कहा कि जिला में अभी तक विकासखंड अंब में 52%, विकासखंड बंगाणा में 54% विकासखंड गगरेट में 56% विकासखंड हरोली में 51.8%, विकासखंड ऊना में 54% मतदान अभी तक रिकॉर्ड किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत तमाम प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी.
ये भी पढ़ें:पंचायत लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी: जयराम ठाकुर