ऊना: दिल्ली से धर्मशाला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस हादसे का शिकार हो गई. शनिवा मुबारकपुर रोड पर वोल्वो बस सड़क किनारे पैरापिट को तोड़ती हुई हवा में लटक गई. गनीमत यह रही की साथ बने स्कूल पर गिरने से बस बाल-बाल बच गई.
ऊना में VOLVO बस हादसे का शिकार, बड़ा हादसा टला - वोल्वो बस
दिल्ली से धर्मशाला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस हादसे का शिकार हो गई. शनिवा मुबारकपुर रोड पर वोल्वो बस सड़क किनारे पैरापिट को तोड़ती हुई हवा में लटक गई.
हवा में लटकी वोल्वो बस
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से धर्मशाला जा रही एचआरटीसी की वोल्वो बस भरवाई के एक निजी स्कूल के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पैरापिट को तोड़ती हुई हवा में लटक गई. हादसे में किसी सवारी को चोट नहीं लगी. उधर डीएसपी मनोज जंबाल ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.