ऊना:हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज रविवार को जिला मुख्यालय के डीआरडीए सभागार में एक प्रेसवार्ता का आयोजन (Virender Kanwar conference in Una) किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की 4 साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा मीडिया कर्मियों के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 4 वर्ष में केवल और केवल मात्र विकास को तवज्जो (Virender Kanwar on bjp government) दी है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 से लेकर अभी तक कोविड-19 का बुरा दौर भी हिमाचल प्रदेश ने समूचे संसार के साथ देखा है, लेकिन यह सरकार की दूरदर्शी सोच और अथक प्रयासों का नतीजा है कि इस बुरे दौर में भी प्रदेश के विकास को आंच तक नहीं आने दी गई.
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि प्रदेश की सत्ता की बागडोर संभालने के तुरंत बाद सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर व्यापक फेरबदल करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को इस के लाभार्थी बनाने का काम (Virender Kanwar conference in Una) किया. वृद्धावस्था पेंशन में सबसे पहले आयु वर्ग को संशोधित करते हुए 70 वर्ष तक लाया गया. उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश के लाखों बुजुर्गों को घर बैठे पेंशन हासिल हो रही है.