हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल भाजपा-कांग्रेस में चल रही 'गाड़ी' की जुबानी जंग, अब वीरेंद्र कंवर ने नेता विपक्ष को दी ये नसीहत - himachal political news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच चल रही जुबानी जंग में कूदते हुए मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता प्रतिपक्ष को आड़े (Virender Kanwar counterattack on Mukesh Agnihotri ) हाथ लिया है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि देशभर में कांग्रेस की गाड़ी की क्या दशा है, नेता प्रतिपक्ष इसकी छोटी सी झलक उत्तर प्रदेश से ही देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हिमाचल में भी कांग्रेस का हश्र वैसा ही होगा.

Virender Kanwar counterattack on Mukesh Agnihotri
मुकेश अग्निहोत्री पर वीरेंद्र कंवर का पलटवार

By

Published : Jan 22, 2022, 7:12 PM IST

ऊना: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच शुरू हुई जुबानी जंग में अब जयराम सरकार के मंत्री भी कूदे गए हैं. नेता प्रतिपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गाड़ी टोटल लॉस वाली है, टिप्पणी का जवाब देते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि (Virender Kanwar counterattack on Mukesh Agnihotri) देशभर में कांग्रेस की गाड़ी की क्या दशा है, नेता प्रतिपक्ष इसकी छोटी सी झलक उत्तर प्रदेश से ही देख सकते हैं. जहां चुनावी बेला में कांग्रेस द्वारा मैदान में उतारे गए प्रतिनिधि अपने टिकट भी वापस करने में लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ज्यादा उछल कूद करना शोभा नहीं देता, क्योंकि पंजाब और हिमाचल के चुनाव में भी कांग्रेस की यही दशा होने वाली है. कृषि मंत्री ने तंज कसा (Virender Kanwar targeted congress) कि कभी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाली कांग्रेस आज स्थानीय पार्टी के दर्जे से भी नीचे उतर आई है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जयराम ठाकुर की गाड़ी को टोटल लॉस बताने वाले नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हालत देख लें.

मुकेश अग्निहोत्री पर वीरेंद्र कंवर का पलटवार

ये भी पढ़ें :हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस की 'गाड़ी' में लगी रेस! सीएम जयराम के बयान पर मुकेश अग्निहोत्री का जबरदस्त पलटवार

बता दें कि शनिवार को जिला मुख्यालय के दौरे पर आए पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने डीआरडीए के सभागार में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की ऊना विकास खंड के तहत आने वाली 27 ग्राम पंचायतों के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक का (Virender Kanwar meeting in Una) आयोजन किया. इस मौके पर संबंधित ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किए गए एक गांव-पांच काम योजना (one village five work plan HP ) को लेकर भी फीडबैक हासिल किया. उन्होंने कहा कि जिले के बंगाणा और ऊना ऐसे ब्लॉक हैं, जिनमें 14वें और 15वें वित्त आयोग का बजट शत-प्रतिशत खर्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

ये है 'गाड़ी' का पूरा मामला:दरअसल, सीएम ने ऊना दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (jairam thakur attacks on opposition leader) पर तंज कसा था. सीएम जयराम ने तंज कसते हुए कहा था कि नेता प्रतिपक्ष प्रदेश भर में हल्ला मचाते फिर रहे हैं कि मैं तो गाड़ी में बैठ चुका हूं और जिसे चढ़ना है वह जल्दी आएं. सीएम ने कहा कि जिस जल्दबाजी में मुकेश अग्निहोत्री दिखाई दे रहे हैं, उससे गाड़ी का एक्सीडेंट होने की आशंका बढ़ती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष थोड़ा सब्र रखें.

वहीं, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम पर पलटवार किया था. उन्होंने (Mukesh Agnihotri counterattacked on CM Jairam) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज सकते हुए कहा था कि सीएम मुझे जल्दबाजी में होने की बात कह रहे हैं. जबकि प्लानिंग की बैठक में हम उन्हें यह कहकर आए हैं कि आपके पास अब समय ही नहीं बचा है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि वे जिस गाड़ी को वो चला रहे हैं उसकी दुर्घटना किंतु परंतु की बात है, लेकिन मुख्यमंत्री जिस गाड़ी (सरकार) को चला रहे हैं उसका तो भीषण हादसा पहले हो चुका है.

ये भी पढे़ं : नेता प्रतिपक्ष पर सीएम जयराम ने कसा तंज, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details