कोटला/ऊना:लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश में सामूहिक कार्यक्रमों पर बंदिशों के बाद भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि लोग प्रतिबंधों के बावजूद अपने घरों में सामूहिक भोज का आयोजन कर रहे हैं, यह मामला ऊना जिला मुख्यालय के कोटला खुर्द गांव में सामने आया है.
सरकार के आदेशों के बाद भी हो रही मनमानी
प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने 1 मई से शादी-समारोहों में सिर्फ 20 लोग भाग ले सकते हैं जबकि सामूहिक भोज पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसके बाद भी कोटला खुर्द में चल रहे एक शादी-समारोह में न सिर्फ लोगों की भीड़ का जमावड़ा लगा था. बल्कि सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था. मौके पर पहुंची फ्लाइंग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उन्होंने भी सिर्फ औपचारिकता ही निभाई. हालांकि जब शादी समारोह में मीडिया के लोग पहुंचे तो आयोजनकर्ताओं ने सामूहिक भोज में बुलाए हुए मेहमानों को टेंट से भगाना शुरू कर दिया.