ऊनाः जनमंच के माध्यम से लोगों की सालों से बनी हुई समस्याओं से राहत मिल रही है. जिला ऊना के हरोली में चंदपुर गांव के निवासियों की 40 साल पुरानी समस्या का समाधान भी जनमंच में हुआ है.
स्थानीय निवासी अनिल कुमार जोशी ने जनमंच में बताया था कि गांव में 40 साल पहले जब बिजली की लाइनें बिछाई गईं, तो एक पोल गली के बीच में ही लगा दिया गया था, लेकिन बीच में खड़े इस पोल की वजह से गांव में ट्रैक्टर और एंबुलेंस सहित चार पहिया वाहनों की आवाजाही संभव नहीं हो पा रही थी, जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी.
अपनी इस समस्या को हल करने को लेकर कई सालों तक गांव के लोगों ने अनेकों बार पंचायत प्रतिनिधियों से कहा और विभागों के चक्कर भी लगाए, लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस मामले को जनमंच में उठाया.
इस पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को तुरन्त समस्या का निपटारा करने के निर्देश दिए, जिस पर तत्काल कार्रवाई हुई. बिजली, पुलिस और राजस्व विभाग ने मिलकर समस्या का निपटारा किया और अब गांव को इस समस्या से राहत मिल गई.
उन्होंने सीएम जय राम ठाकुर को पूरे गांव की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि जनमंच गांव की समस्याओं के निवारण में सहायक सिद्ध हो रहा है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को जाता है, जो आम आदमी की सुनवाई के लिए जनमंच जैसा प्रभावी कार्यक्रम लेकर आए हैं.
इस पर कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जन मंच से काफी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया जाता है, जो कुछ समस्याएं रह जाती हैं उन्हें भी जल्द ही दूर कर लोगों को राहत प्रदान की जाती है.
ये भी पढे़ं-पर्यावरण को लेकर सजग दिखे हिमाचली, इस दिवाली वायु प्रदूषण में आई कमी