हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

छात्रा से रेप का मामला: ग्रामीणों ने टीचर्स को क्लास में जाने नहीं दिया, थानेदार ने एक घंटे तक बच्चों को पढ़ाया

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने मौजूदा स्कूल स्टाफ को पढ़ाई नहीं करवाने दी. विरोध को देखते हुए कार्यकारी उप शिक्षा निदेशक कमलेश कुमारी ने साथ लगते अन्य सरकारी से कुछ अध्यापकों को बुलाकर पढ़ाई को शुरू करवाया.

स्कूल के बाहर धरने पर ग्रामीण

By

Published : Jun 24, 2019, 8:20 PM IST

ऊना: अम्ब उपमंडल में एक छात्रा से दुराचार मामले में ग्रामीण गुस्से में हैं. ग्रामीणों ने सुबह ही स्कूल का घेराव किया. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों को स्कूल प्रशासन ने गेट के बाहर ही रोका दिया. इसके बाद ग्रामीण स्कूल गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे ग्रामीण ने प्रिंसिपल सहित पूरे स्टाफ को स्कूल से सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करवाया.

ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने दुष्कर्म की जानकारी होने के बाद भी मामले को दबाने का प्रयास किया है. ऐसे में स्टाफ को सस्पेंड किया जाए. वहीं, धरने पर बैठे ग्रामीणों ने मौजूदा स्कूल स्टाफ को पढ़ाई नहीं करवाने दी. विरोध को देखते हुए कार्यकारी उप शिक्षा निदेशक कमलेश कुमारी ने साथ लगते अन्य सरकारी से कुछ अध्यापकों को बुलाकर पढ़ाई को शुरू करवाया. शिक्षकों की कमी को देखते हुए अम्ब थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने भी बच्चों को करीब एक घंटे तक पढ़ाया.

बता दें कि अम्ब मंडल के एक सरकारी स्कूल में शनिवार को 15 वर्षीय छात्रा रोज की तरह स्कूल गई हुई हुई थी. करीब 11 बजे छात्रा बाथरूम में गई. आरोप है कि स्कूल शिक्षक ने उसी दौरान छात्रा से दुष्कर्म किया. स्कूल में छुट्टी होने के बाद छात्रा ने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा का मेडिकल करवाया और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 तहत व पॉस्को एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है.

स्कूल के बाहर ग्रामीणों का धरना

वहीं, एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे कोर्ट में पेश कर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details