ऊना:जिला ऊना मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत मदनपुर (Madanpur bridge in Una) में करीब छ: साल पहले लाखों रुपया खर्च कर बनाया गया पुल सफेद हाथी साबित हो रहा है. ग्राम पंचायत मदनपुर के वार्ड नंबर एक के करीब 20 परिवारों को मुख्य सड़क से जोड़ने के उद्देश्य से बनाया गया यह पुल अब लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुका है, क्योंकि इस पुल के साथ निजी भूमि है और भूमि मालिकों ने अपनी भूमि पर गेट लगाया (Madanpur people facing problem) लिया है. जिससे लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी हो रही है.
यहां नहीं अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाये तो उसे सड़क तक चारपाई पर उठाकर ही लाना पड़ता है. वर्षों से समस्या का समाधान न होने के बाद स्थानीय वाशिंदों ने अब मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन तक अपनी आवाज उठाई है. बता दें, ग्राम पंचायत मदनपुर के वार्ड नंबर एक में जाने के लिए मार्ग न होने के कारण ग्रमीणों ने 2012 में विधायक वीरेंद्र कंवर के समक्ष पली बनाने की मांग उठाई थी.
खड्ड से आने-जाने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में गांव के करीब 95 लोगों ने हस्ताक्षर कर खड्ड के ऊपर पुल बनाने की बात कहते हुए पंचायत को रास्ता देने की बात कही. जिसके बाद पंचायत ने वर्ष 2016 में खड्ड के ऊपर करीब आठ लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण कर दिया और विधायक वीरेंद्र कंवर व सांसद अनुराग ठाकुर ने इस पुली का उद्घाटन भी किया.