ऊना: जिला की ग्राम पंचायत बहडाला में सिंचाई कार्यों के स्त्रोंतो में चार लाख रुपये का घोटला होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद विजिलेंस की टीम ने वाटर शेड कमेटी बहडाला के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन घोटले में शामिल पाए जाने वाले लोगों ने कोर्ट से अंतरिम जमानत ले ली है.
विजिलेंस पुलिस ने साल 2011-2013 में वाटर शेड कमेटी बहडाला के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत 409 406, 467, 468 और 471 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की थी. वाटर शेड कमेटी द्वारा तैयार रिकॉर्ड के अनुसार तीन लाख, दो लाख और एक लाख के तीन सिंचाई स्त्रोत बनाए गए थे, लेकिन विजिलेंस द्वारा जांच किए जाने पर दो लाख का एक ही स्त्रोत पाया गया. जिससे वाटर शेड कमेटी द्वारा चार लाख रुपये का घोटला किया गया है.