ऊना: जिला में प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग कोटे से सामान्य वर्ग के तीन पद भरे जाएंगे. इसके लिए अभ्यर्थी 20 जुलाई तक अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं. इसमें भाषा अध्यापक, कला अध्यापक और एक अन्य विषयों के अध्यापक के पदों पर भर्ती होनी है.
दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर, ऊना में शिक्षा विभाग में कोटे से भरे जाएंगे तीन पद - etv bharat
ऊना में प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग कोटे से सामान्य वर्ग के तीन पद भरे जाएंगे. अभ्यर्थियों को 20 जुलाई से पहले जमा करवाने है अपने दस्तावेज.
नौकरियां
प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पात्र दिव्यांग अभ्यर्थी 20 जुलाई से पहले अपने दस्तावेज उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें.