ऊना:भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान चरणजीत सिंह का निधन (Charanjit singh passes away ) हो गया है. वह 92 साल के थे. चरणजीत सिंह हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से ताल्लुक रखते थे. उनके नेतृत्व में (hockey player charanjit singh) भारतीय टीम ने 1964 में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur on charanjit singh) ने चरणजीत सिंह के निधन पर दुख जताया है.
अनुराग ठाकुर ने (anurag thakur on charanjit singh) ट्वीट किया, ''देवभूमि हिमाचल के ऊना में जन्मे पूर्व भारतीय हाकी खिलाड़ी व कप्तान श्री चरणजीत सिंह जी का देवलोकगमन दुखदाई है. आपका देहावसान खेल जगत की एक बहुत बड़ी क्षति है. चरणजीत जी के नेतृत्व में ही भारतीय टीम ने 1964 में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।खेल में उन्हें असाधारण प्रतिभा व उल्लेखनीय योगदान के लिए अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. आपका जीवन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. ईश्वर स्नेहजनों को यह दुःख सहने की शक्ति व पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.''