ऊना:जिला ऊना के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सर्किट हाउस में स्थानीय जनता की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा हुआ. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर द्वारा ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के लिए प्रदेश का शेयर देने में असमर्थता जाहिर करने के बाद अनुराग ने एक बार फिर ऊना-हमीरपुर रेल लाइन को जनता के हित में बताया.
अनुराग ने कहा कि ऊना-हमीरपुर रेल लाइन बनने से ऊना, हमीरपुर के साथ-साथ बिलासपुर और मंडी को लाभ मिलेगा. आज के समय में रेल सुविधा सबसे सस्ता परिवहन के साधन हैं. अनुराग ने कहा कि रेल परियोजनाओं को महत्व देना चाहिए और इस रेल लाइन को बनाने के लिए कोई न कोई तरीका अवश्य निकाला जाएगा.
वहीं प्याज की कीमतों पर पूर्व सीएम शांता कुमार के बयान के सवाल पर तो अनुराग कहा कि इस मामले पर तो कृषि मंत्री ही जबाब दे सकते हैं लेकिन बरसात में विलंब और फसल बर्बाद होने के कारण यह समस्या पेश आई है. अनुराग ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में महंगाई दर पर नियंत्रण रखा. कांग्रेस कार्यकाल में महंगाई दर 12 से 14 प्रतिशत रही और भाजपा कार्यकाल में महंगाई दर 2 से 4 प्रतिशत के बीच रही.