हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Piplu Fair in Una: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया ऐतिहासिक पिपलू मेले का शुभारंभ, ध्वजारोहण की रस्म के साथ हुआ मेले का आगाज

ऐतिहासिक धार्मिक स्थल पिपलू में शुक्रवार को (Piplu Fair in Una) एकादशी के मौके पर होने वाला मेला शुरू हुआ. 3 दिन तक चलने वाले इस मेले का शुभारंभ केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur in Una) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए किया. इस दौरान जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने समस्त क्षेत्रवासियों को ऐतिहासिक मेले की बधाई दी वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया.

Piplu fair in una Himachal Pradesh
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया ऐतिहासिक पिपलू मेले का शुभारंभ

By

Published : Jun 10, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 10:34 PM IST

ऊना:जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते ऐतिहासिक धार्मिक स्थल पिपलू में शुक्रवार को एकादशी के मौके पर होने वाला मेला शुरू हुआ. 3 दिन तक चलने वाले इस मेले का शुभारंभ केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक एवं हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की.

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने पिपलू के ऐतिहासिक नृसिंहदेव मंदिर में (Anurag Thakur in Una) पूजा अर्चना करने के साथ-साथ हवन यज्ञ में आहुतियां डाली. वहीं, झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस दौरान जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने समस्त क्षेत्रवासियों को ऐतिहासिक मेले की बधाई दी वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. ऐतिहासिक मेले के दौरान विभिन्न जिलों से आए सांस्कृतिक दलों ने खूब समां बांधा, जबकि पुलिस बैंड की टीम द हार्मनी ऑफ द पायन्स इस मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. इससे पूर्व पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गई जिसमें अनुराग ठाकुर और वीरेंद्र कंवर ने भी भाग लिया. मेले के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.

वीडियो.

करीब 2 वर्ष के अंतराल के बाद शुरू (Piplu Fair in Una) हो रहा ऐतिहासिक पिपलू मेला पारंपरिक रूप से शुरू हुआ. मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अनुराग ठाकुर का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जोरदार स्वागत किया. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने के बाद उन्हें सीधे मंदिर परिसर में पूजा अर्चना और हवन यज्ञ के लिए ले जाया गया. इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना के साथ ही ध्वजारोहण किया गया.

ध्वजारोहण के बाद शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री शामिल हुए जबकि मेला स्थल पहुंचे अनुराग ठाकुर ने विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारंभ और अवलोकन किया. मेले के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक दलों ने भी दर्शकों का खूब मन मोहा. विभिन्न जिलों से आए सांस्कृतिक दलों के साथ हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड की टीम द हार्मनी ऑफ द पायन्स ने सुरों की तार छेड़ते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने हिंदी, पहाड़ी और पंजाबी गीत गाकर खूब वाहवाही बटोरी.

वीडियो.

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलू स्थित ऐतिहासिक नृसिंहदेव मंदिर में लगने वाला मेला करीब 2 साल के अंतराल के बाद शुरू हुआ. 3 दिन तक चलने वाले इस मेले का शुभारंभ शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया, जबकि स्थानीय विधायक और प्रदेश में सरकार के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने करीब 2 वर्ष के बाद आयोजित किए जा रहे इस मेले की सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीते 2 सालों में कोविड-19 के कारण पैदा हुई विपरीत परिस्थितियों के चलते यह मेला आयोजित नहीं किया जा सका. लेकिन अब जब पूरी तरह हालात सामान्य हो रहे हैं, तो हमारी संस्कृति के प्रतीक इन मेलों का आयोजन भी खुलकर किया जा रहा है.

पुलिस बैंड की टीम द हार्मनी ऑफ द पायन्स

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और कांग्रेस के (Anurag Thakur on Congress) नेतृत्व को भी जमकर निशाने पर लिया प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के चलते राहुल गांधी द्वारा राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों को इकट्ठा करने पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि राहुल गांधी सच्चे हैं, तो उन्हें डर किस बात का लग रहा है. हिमाचल प्रदेश सरकार के दो एसोसिएट विधायकों द्वारा भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि कांग्रेस को कुछ गलत लगता है तो वह विधानसभा स्पीकर के पास जाकर नियमों का हवाला दे. उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों के भाजपा शामिल होने के बाद कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है जिसमें कोई भी सवार नहीं होना चाहता.

Last Updated : Jun 10, 2022, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details