हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Dead Body Found In Una: डेरा बाबा रुद्रानंद के मेन गेट पर मिली लावारिस लाश, शिनाख्त में जुटी ऊना पुलिस - हिमाचल में क्राइम

ऊना सदर थाना क्षेत्र में स्थित बाबा रुद्रानंद आश्रम (Unidentified dead body found in una) के गेट पर एक लावारिस लाश मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों व लोगों से मृतक के बारे पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. शव की शिनाख्त के लिए पंजाब पुलिस की भी मदद ली जा रही है.

Dead Body Found In Una
फोटो.

By

Published : Jan 7, 2022, 2:38 PM IST

ऊना: सदर थाना क्षेत्र के तहत बाबा रुद्रानंद आश्रम में बाहर बाजार में एक अज्ञात व्यक्ति का शव (Unidentified dead body found in una) मिला है. प्रथम दृश्य में व्यक्ति प्रवासी प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. साथ ही, व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह बाबा रुद्रानंद आश्रम (Dera Baba Rudranand in Una) के बाहर स्थित दुकान के बाहर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था. स्थानीय प्रधान राम कुमार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों व लोगों से मृतक के बारे पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जिले में लावारिस लाशें मिलने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ऐसी ही दो घटनाओं में हत्या के मामले सामने आए हैं. इन दोनों घटनाओं में से एक में गला रेतकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा गया, जबकि दूसरी में गोली मारकर हत्या किए जाने के खुलासे हुए. हालांकि, इस बार धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार पर लावारिस लाश बरामद की गई है, लेकिन इस घटना की हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच अमल में ला रही है.

एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान तेज कर दी है. वहीं, अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान के लिए जिले के अन्य थानों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य पंजाब की पुलिस की भी मदद ली जाएगी. धार्मिक स्थल के आसपास के क्षेत्रों में रह रहे प्रवासी मजदूरों से भी इसकी शिनाख्त के लिए पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें: JEEP ACCIDENT IN MANDI: मंडी में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की जीप, 13 मजदूर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details