हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में अंडर-25 क्रिकेट टीम का ट्रायल, जिलेभर के 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने दिखाया दम - una under 25 cricket team

जिले की अंडर-25 क्रिकेट टीम के लिए इंदिरा मैदान में ट्रायल का आयोजन किया गया. इस ट्रायल में 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. खिलाड़ियों का चयन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-25 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए होगा. 10 अक्टूबर को ऊना के विभिन्न मैदानों में प्रतियोगिता के मैच खेले जाएंगे.

under-25-district-cricket-team-trial-at-indira-maidan-in-una
फोटो.

By

Published : Oct 5, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 2:50 PM IST

ऊना: जिले के इंदिरा मैदान में आज यानी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-25 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए डिस्ट्रिक टीम का ट्रायल हुआ. ट्रायल में जिले के करीब 50 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ताओं द्वारा ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिले की टीम में स्थान दिया जाएगा, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों के लिए कोचिंग कैंप का आयोजन किया जायेगा. कोचिंग कैंप के बाद जिले की टीम प्रदेशभर की टीमों के साथ भिड़ेगी.

दोपहर तक चली ट्रायल प्रक्रिया में जिले भर के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया. ट्रायल प्रक्रिया में योगिंद्र पूरी, राहुल शर्मा व जरनैल सिंह चयनकर्ता की भूमिका में रहे. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन पुरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली एक दिवसीय प्रतियोगिता के लिए जिला ऊना की टीम के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया. जिसमें जिला भर से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की योग्यता के आधार पर 6 दिवसीय कोचिंग कैंप लगाया जाएगा. कोचिंग कैंप के उपरांत टीम का चयन होगा. उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता के मुकाबले इंदिरा मैदान ऊना, पेखूवेला व संतोषगढ़ के अलावा अमतर मैदान में खेले जायेंगे.

ये भी पढ़ें: BJP मंडी से कंगना को टिकट देकर चल सकती है ट्रंप कार्ड ! रानी V/S 'क्वीन' के बीच मुकाबला होने की संभावना

Last Updated : Oct 5, 2021, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details