ऊना: ऊना जिला मुख्यालय के खूबसूरत एस्ट्रोटर्फ मैदान में शुक्रवार को खेले गए इंटर कॉलेज महिला हॉकी प्रतियोगिता (Inter College Women Hockey Championship ) के रोमांचक मुकाबले में ऊना ने मंडी को हराकर खिताब अपने नाम किया. ऊना की टीम पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थी. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें एक-एक गोल कर पाई थी. मैच के शुरुआती दौर में ही मंडी ने एक गोल दाग कर ऊना पर बढ़त बना ली थी, लेकिन मैच के अंतिम मिनटों में मेजबान टीम ने पलटवार करते हुए गोल दागा और स्कोर बराबरी पर कर दिया.
इसके बाद पेनल्टी शूट आउट में दोनों टीमों को पांच-पांच मौके मिले, जिनमें दोनों टीमें दो-दो गोल दाग कर फिर 3-3 की बराबरी पर पहुंच गई. इसके बाद फिर एक-एक शूट आउट का मौका मिला, जिसमें ऊना की गोलकीपर ने मंडी के हमले को नाकाम कर दिया. लेकिन मंडी की गोलकीपर ऊना के हमले को संभाल नहीं पाई और ऊना ने चौथा और निर्णायक गोल दाग कर मैच अपने नाम कर (Una won Women Hockey Championship ) लिया.