हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बारिश से लुढ़का ऊना का पारा, किसानों के चेहरे पर खिंची चिंता की लकीर

मौसम विभाग जिले में अभी और बारिश होने की संभावना जता रहा है. अभी आसमान में बादल छाए हुए हैं. गेहूं को छोड़कर अन्य फसलों के लिए वारदान साबित होगी बारिश.

बारिश से लुढ़का ऊना का पारा

By

Published : Apr 17, 2019, 3:22 PM IST

ऊना: जिले में देर रात से रुक-रुक कर हुई बारिश से गर्म होते पारे से लोगों को निजात मिली है. वहीं, बारिश होने से किसानों की गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. कुछ दिन से जिले में गर्मी में एकाएक बढ़ोतरी हो रही थी. जहां मंगलवार को तामपान 37 डिग्री तक पहुंच गया था और लोगों को दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था.

बारिश से लुढ़का ऊना का पारा

मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 16.4 रहा. देर रात से रुक रुक कर हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग जिले में अभी और बारिश होने की संभावना जता रहा है.

किसानों का कहना कि इस समय खेतों में गेहूं की फसल पक गई है. इस समय बारिश का होना गेहूं की सफल के लिए नुकसानदायक है. हालांकि, कुछ अन्य फसलों व सब्जियों के लिए जैसे भिंडी, घीया, लहसुन, प्याज, आलू, कद्दू, खीरा जैसी फसलों के लिए बारिश वरदान साबित हो रही है.

जिले में हुई बारिश को लेकर कृषि उप निदेशक डॉ. सुरेश कपूर का कहना है कि बारिश होने से गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है. लेकिन अन्य फसलों के लिए बारिश लाभदायक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details