ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में रहने वाले एक पूर्व सैनिक ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु देने की मांग की है. दरअसल, पूर्व सैनिक पिछले 5 साल से कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज पंजाब के मोहाली में एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पूर्व सैनिक का आरोप है कि उसे पिछले साल जुलाई के बाद से इलाज के लिए कोई भी पैसा भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के माध्यम से नहीं मिला है. शिकायत के बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
इतना ही नहीं प्रताड़ना के शिकार पूर्व सैनिक रविकांत शर्मा कई बार इस मामले की शिकायत मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय को भी कर चुके हैं, लेकिन उसकी शिकायत पर अभी भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते उसने अब तंग आकर इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं. जिले की रक्कड़ कॉलोनी में रहने वाले पूर्व सैनिक रविकांत शर्मा (UNA RETIRED SOLDIER RAVIKANT) ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि उसका अफसरशाही से पूरी तरह विश्वास उठ चुका है.
पूर्व सैनिक का कहना है कि वह पिछले 5 सालों से कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज मोहाली के एक निजी अस्पताल से चल रहा है, जिसका भारी-भरकम खर्च उन्हें उठाना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि वह अब चलने फिरने में भी असमर्थ हो चुके हैं इन परिस्थितियों के बीच अफसरशाही उन्हें और भी प्रताड़ित कर रही है. जिसकी शिकायत 14 दिसंबर 2021 को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस और 17 जनवरी 2022 को पीएमओ को भी कर चुके हैं. उनकी सभी शिकायतों को पंजाब के जालंधर क्षेत्र के कर्नल रैंक के अधिकारी को भेजा जा रहा है, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आ रहा.