हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

UNA Police Caught Chitta: नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने युवक से बरामद किया 12 ग्राम चिट्टा - ऊना पुलिस ने पकड़ा नशा तस्कर

ऊना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अब बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिला मुख्यालय के नजदीकी बारसड़ा गांव में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक को 12.69 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार (UNA Police Caught Chitta) किया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Police caught Chitta in Una
ऊना में पुलिस ने पकड़ा चिट्टा

By

Published : Jan 15, 2022, 3:00 PM IST

ऊना:जिला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है. जिला मुख्यालय के नजदीकी बारसड़ा गांव में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक को 12.69 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार (UNA Police Caught Chitta) किया है. यह युवक नशे की खेप कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था, इसको लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिले में चिट्टा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते अब पुलिस भी सतर्क हो गई है.

पुलिस से मिली जनाकारी के अनुसार ऊना पुलिस की टीम बारसड़ा गांव के (Chitta Caught Near Barsada Village UNA) नजदीकी गश्त कर रही थी. इसी दौरान आईपीएच पंप हाऊस के समीप एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया. शक होने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली, जिसके पास से 12.69 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान युवक की पहचान सुमित शर्मा, निवासी भड़ोलियां कलां के रूप में हुई.

डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस (UNA police caught drug peddlers) ने बारसड़ा में गश्त के दौरान भडोलिया कलां के युवक को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. किसी को भी असामाजिक गतिविधियों की कोई छूट नहीं दी जाएगी. उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि अपने आसपास होने वाली संदेहजनक गतिविधियों की जानकारी फौरन पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें:मंडी: चौंतड़ा बाजार में मैकेनिक वर्कशॉप में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details