ऊना:जिला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है. जिला मुख्यालय के नजदीकी बारसड़ा गांव में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक को 12.69 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार (UNA Police Caught Chitta) किया है. यह युवक नशे की खेप कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था, इसको लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिले में चिट्टा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते अब पुलिस भी सतर्क हो गई है.
पुलिस से मिली जनाकारी के अनुसार ऊना पुलिस की टीम बारसड़ा गांव के (Chitta Caught Near Barsada Village UNA) नजदीकी गश्त कर रही थी. इसी दौरान आईपीएच पंप हाऊस के समीप एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया. शक होने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली, जिसके पास से 12.69 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान युवक की पहचान सुमित शर्मा, निवासी भड़ोलियां कलां के रूप में हुई.