ऊना: पक्का परोह में 9 अप्रैल को चोरी की बड़ी वारदात की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. एक कंपनी के गोदाम से करीब 150 बैटरी और ढाई लाख की नकदी पर हाथ साफ करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर (battery thief arrested)लिया. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. वहीं, चोरी की वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने करीब 1.95 लाख रुपए की भी रिकवरी भी इसी मामले में की है.
ऊना पुलिस ने पंजाब से पकड़ा बैटरी चोर गैंग, एक लाख 95 हजार नकदी बरामद - ऊना पुलिस ने पंजाब से पकड़ा बैटरी चोर गैंग
ऊना के पक्का परोह में 9 अप्रैल को चोरी की बड़ी वारदात की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. एक कंपनी के गोदाम से करीब 150 बैटरी और ढाई लाख की नकदी पर हाथ साफ करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर (battery thief arrested)लिया.
चोरी की इस वारदात में करीब 22 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया था. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में 6 पंजाब निवासी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्थानीय स्तर पर सूचना जुटाने के साथ-साथ सीसीटीवी की फुटेज को भी इस वारदात को सुलझाने में प्रयोग किया.
जिसके आधार पर पुलिस इन आरोपियों तक पहुंच पाई. वहीं, अब इस मामले की तहकीकात को आगे बढ़ाया जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP