ऊना :जिला मुख्यालय के नजदीकी कोटला खुर्द में बुजुर्ग की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है. बुजुर्ग द्वारा अपने पास रखे गए 8 हजार रुपयों की खातिर उसके साथ रहने वाले एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग को मौत के घाट (murder in una)उतार दिया, जबकि बुजुर्ग की हत्या करने के बाद उसके पास मौजूद रुपयों का दोनों ने बराबर हिस्सा कर लिया.
कोटला खुर्द में 6 दिन पूर्व बरामद की गई लावारिस लाश के मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था, जबकि मृतक व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के निवासी धनपाल पुत्र छोटेलाल के रूप में उसी के पोते ने की थी. वहीं ,पुलिस ने आरंभिक जांच के दौरान मृतक के साथ रहने वाले जगदीश नामक युवक और उसके साथी कल्लू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया .
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने महज 8 हजार रुपए की खातिर धनपाल की हत्या करने की बात कबूली. मृतक धनपाल आरोपी जगदीश के साथ जिला मुख्यालय के वार्ड 3 स्थित मोहल्ला गलुआ में रेलवे फाटक के पास झुग्गी झोपड़ी में रहता था. मृतक धनपाल अपने रुपए हमेशा अपने पास रखता था, वहीं, उसके साथ रहने वाले जगदीश को इस बात की पूरी जानकारी रहती थी. धनपाल द्वारा दिहाड़ी मजदूरी करते हुए कमाए गए 8 हजार रुपए उसके पास होने की बात जगदीश ने अपने साथी कल्लू के साथ साझा की और फिर दोनों ने धनपाल को मौत के घाट उतार कर पैसे हड़पने का प्लान बनाया.