हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कल से श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर सकेंगे दर्शन, DC ऊना ने तैयारियों का लिया जायजा - una mata chintpurni temple news

ऊना में गुरुवार से श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर सकेंगे. डीसी ऊना ने माता चिंतपूर्णी मंदिर का दौरा किया और वहां की गई तैयारियों का जायजा लिया. डीसी ऊना ने मंदिर अधिकारियों और पुजारी वर्ग के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश जारी किए.

una mata chintpurni temple
una mata chintpurni temple

By

Published : Sep 9, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 10:00 PM IST

ऊनाःजिला ऊना में गुरुवार से मंदिर खुलने जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने 10 सितंबर से मंदिर को खोलने की तैयारी कर ली है. एक दिन में केवल 500 श्रद्धालु ही मां के दर्शन कर पाएंगे. चिकित्सीय परीक्षण के बाद बिना कोरोना लक्षण वाले श्रद्धालु ही मंदिर परिसर में जा सकेंगे. फ्लू जैसे लक्षणों वाले श्रद्धालुओं को अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा.

बाहरी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी होटल में दो दिन की बुकिंग के साथ उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति होगी. इन्हीं तैयारियों को लेकर बुधवार को डीसी ऊना नें माता चिन्तपूर्णी मंदिर का दौरा किया और वहां की गई तैयारियों का जायजा लिया. डीसी ऊना ने मंदिर अधिकारियों और पुजारी वर्ग के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश जारी किए.

वीडियो.

डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि हिमाचल से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना की नेगेटिव की रिपोर्ट और किसी होटल में दो दिन की बुकिंग के बाद ही वह माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर पाएंगे. साथ ही सभी श्रद्धालुओं को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.

कोरोना वैश्विक महामारी के बीच मंदिर खुलने के बाद संक्रमण से बचाव के लिए श्रद्धालुओं से लेकर दुकानदारों के लिए एसओपी जारी की गई है. डीसी ऊना ने दुकानदारों को कोवि-19 के नियमों की पालना करने को कहा. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से दुकानें खोलने के फैसले का दुकादारों ने स्वागत किया है. दुकानदारों ने कहा कि वे प्रशासन की ओर से जारी सभी नियमों पर अमल करेंगे.

ये भी पढ़ें-आइजीएमसी में कोरोना से व्यक्ति ने तोड़ा दम, हिमाचल में कुल 62 मौतें

ये भी पढ़ें-हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने की बैठक, रखी ये मांगें

Last Updated : Sep 9, 2020, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details