ऊना:जिला ऊना के सीमांत कस्बा मैहतपुर के बाजार में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात में दोनों गुटों के बीच तेजधार हथियार का प्रयोग किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जबकि पुलिस ने वारदात के संबंध में दोनों गुटों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बाजार दो गुटों के बीच तेजधार हथियार चलने की घटना से कस्बे के लोग भी दहशत में हैं.
जिला ऊना के सीमांत कस्बा मैहतपुर के बाजार में दो गुटों के बीच तेजधार हथियार चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने भी हरकत में आते हुए दोनों गुटों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.