हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में बीच बाजार में दो गुटों में चले तेजधार हथियार, क्रॉस केस दर्ज - दो गुटों में चले तेजधार हथियार

ऊना के सीमांत कस्बा मैहतपुर के बाजार में (fight between two factions in una) दो गुटों के बीच तेजधार हथियार चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने भी हरकत में आते हुए दोनों गुटों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

fight between two factions in una
ऊना के मैहतपुर के बाजार में दो गुटों में लड़ाई.

By

Published : Jun 29, 2022, 8:28 PM IST

ऊना:जिला ऊना के सीमांत कस्बा मैहतपुर के बाजार में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात में दोनों गुटों के बीच तेजधार हथियार का प्रयोग किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जबकि पुलिस ने वारदात के संबंध में दोनों गुटों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बाजार दो गुटों के बीच तेजधार हथियार चलने की घटना से कस्बे के लोग भी दहशत में हैं.

जिला ऊना के सीमांत कस्बा मैहतपुर के बाजार में दो गुटों के बीच तेजधार हथियार चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने भी हरकत में आते हुए दोनों गुटों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसी बीच इस घटना का किसी व्यक्ति ने एक वीडियो बनाया (fight between two factions in una) जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. वहीं, एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान का कहना है कि पुलिस को मैहतपुर में लड़ाई झगड़े की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और क्रास केस दर्ज किया है और दोनों गुटों को तलब कर लिया गया है.

ये भी पढे़ं-Child Fell In Borewell: दीपेंद्र को बचाना है, 5 साल का मासूम बोरवेल में 40 फीट पर फंसा है, कैमरे में सामने आया मूवमेंट, रेस्क्यू जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details