ऊना:कोरोना महामारी के कारण बनाए गए कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों को अनलॉक प्रक्रिया चार के तहत बड़ी छूट दी गई है. दरअसल अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए दूसरे राज्य आ-जा सकते हैं और उन्हें पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि एडमिट कार्ड दिखाकर जाने की अनुमति मिल जाएगी. वहीं, कंटेनमेंट जोन में रह रहे छात्र भी परीक्षा दे सकते हैं.
उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि छात्रों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर प्रदेश से बाहर आना-जाना पड़ रहा है, इसलिए उनको अब पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि छात्रों को बैरियर पर अपना सिर्फ एडमिट कार्ड दिखाना होगा. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे वो विद्यार्थियों, जिसमें कोविड-19 के लक्षण नहीं है, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी गई है.