ऊना: प्रदेश भर में बस किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिला ऊना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों पर उतरकर रोष रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बिना मास्क के दिखे और सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया गया.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि बस किराए में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकाली है, क्योंकि ये निर्णय जनविरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आंदोलन शुरू करने जा रही है, जिसमें फर्जी विकास के आंकड़े और माफिया राज से जुड़े हुए लोगों को बेनकाब किया जाएगा.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हारे हुए लोग अपने नाम की पट्टिका लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन उनकी ये चालबाजी ज्यादा देर तक नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम सरकार ने पहले ही बढ़ा दिए थे, लेकिन अब बस किराए में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी करके आम जनता को परेशानी में डाल दिया है.