ऊना:शराब कांड के आरोपियों द्वारा किए गए खुलासों के बाद कांग्रेस प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर पर हमलावर हो गई (Vivek Sharma PC in Una) है. शनिवार को जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में हुई प्रेसवार्ता के दौरान कुटलैहड़ ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि जहरीली शराब कांड में पकड़े गौरव और गुरदेव ने बंगाणा के शराब माफिया रंगीलू को अपना गुरु बताया है और कुटलैहड़ का बच्चा-बच्चा जानता है कि रंगीलू किस मंत्री (Congress target on Virender Kanwar) का चेला है.
उन्होंने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के पुलिस प्रमुख से मांग की है कि शराब माफिया करने वाले की वजह से लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ रहा है. उन पर कार्रवाई करने के साथ-साथ नेताओं पर भी शिकंजा कसा जाए, जिनका हाथ इस तरह के माफिया पर सदैव रहा है.
विवेक शर्मा ने आरोप जड़ा कि जब भी रंगीलू जैसे लोग पुलिस की गिरफ्त में आए तब-तब उनके खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. पूर्व में भी बंगाणा में जब हजारों लीटर स्पिरिट और अवैध शराब का कारखाना उक्त व्यक्ति से पकड़ा गया, तब भी राजनीतिक संरक्षण के चलते हैं वह आसानी से बच निकला था.