ऊना: प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है. देश-विदेश से पीएम मोदी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुा है.
इसी कड़ी में ऊना में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया. ऊना में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ कर पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना की. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के कार्यों की सराहना की.