हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुंबई और गोवा से ऊना पहुंचेंगे हिमाचली, प्रशासन मुस्तैद - ऊना रेलवे स्टेशन

डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि एक ट्रेन मुंबई से 17 मई रात 10:55 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, जबकि दूसरी ट्रेन रात्रि 2:40 पर आने वाली ट्रेन गोवा से आएगी.

Two trains will arrive at Una railway station in four hours
चार घंटे में दो ट्रेनें पहुंची ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी

By

Published : May 17, 2020, 11:53 PM IST

Updated : May 18, 2020, 10:29 AM IST

ऊनाः जिला में चार घंटे से भी कम समय के अंतराल में दो रेल गाड़ियां पहुंचने जा रही हैं. यह जानकारी देते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि एक ट्रेन मुंबई से 17 मई रात 10:55 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, जबकि दूसरी ट्रेन रात्रि 2:40 पर आने वाली ट्रेन गोवा से आएगी. उन्होंने कहा की इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ऊना इसके लिए अंतिम तैयारियों में जुटा हुआ है. साथ ही डीसी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लिए ऊना से ट्रेन 20 मई को सुबह रवाना होगी, जिसका अंतिम गंतव्य हावड़ा होगा. उन्होंने कहा कि जिला ऊना में जो लोग लॉकडाउन के चलते फंसे हैं, वह उपायुक्त कार्यालय में पंजीकरण जल्द से जल्द करवा लें. उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में फंसे लोग भी बंगाल जाने के लिए संबंधित जिलाधीश के पास रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

सोमवार रात पुणे से विशेष ट्रेन ऊना पहुंचेगी

जहां रविवार रात में दो ट्रेने ऊना पहुंचेगी. वहीं, सोमवार रात 11:50 बजे एक और ट्रेन महाराष्ट्र के पुणे से ऊना पहुंचेगी. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि पुणे से रेलगाड़ी सोमवार रात 11:50 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और यह गाड़ी रविवार शाम 5 बजे पुणे से रवाना हो गई है.

वहीं, डीसी ने कहा कि एक ट्रेन चेन्नई से भी हिमाचल प्रदेश के यात्रियों को लेकर चल पड़ी है. इस ट्रेन में सवार सभी हिमाचल प्रदेश के निवासियों को पठानकोट रेलवे स्टेशन पर उतारा जाएगा. इस रेलगाड़ी में 263 हिमाचली चेन्नई से सवार हुए हैं.

Last Updated : May 18, 2020, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details