ऊनाःउपमंडल गगरेट के तहत एक सड़क हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल से क्षेत्रीय अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं, इस घटना में ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है .
जानकारी के अनुसार हादसा उपमंडल गगरेट के बड़ोह में हुआ है. ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ऊना अस्पताल रैफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार गुरविंदर नामक एक व्यक्ति स्कूटर पर अपने घर पंजवार जा रहा था. वहीं, रास्ते में उसने एक व्यक्ति को लिफ्ट दी. जैसे ही वह बड़ोह वर्कशॉप के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर चालक ने स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए.
वहीं, डीएसपी सृष्टि पांडे ने बताया कि इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं और ट्रैक्टर चालक मौके पर से फरार हो गया था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. डीएसपी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :कोरोना के बीच त्योहारी सीजन में लोग बरत रहे लापरवाही, DC ने जारी किए ये आदेश