ऊना:हरोली के बाथू स्थित अवैध पटाखा उद्योग (Illegal cracker factory in Una) में विस्फोट मामले में (Una cracker factory blast case) मृतकों का लगातार इजाफा हो रहा है. आग में झुलसी पीजीआई में उपचराधीन एक और महिला की मौत हो गई है. जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस हादसे से जुड़ी यह दूसरी मौत है. रविवार बाद दोपहर दम तोड़ने वाली महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी नसरीन के रूप में हुई है. जबकि शनिवार देर रात दम तोड़ने वाली महिला की पहचान शकीला, निवासी गांव गोरा, डाकघर बहरोली, जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी.
दोनों महिलाएं पिछले काफी समय से संतोषगढ़ में परिवारों सहित रहती थी. जिलाधीश राघव शर्मा ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में उपचारधीन घायल महिला शकीला की शनिवार रात्रि मौत हो गई. जबकि चार का उपचार जारी है. उन्होंने बताया कि एक युवती पीजीआई से स्वस्थ होकर वापस घर लौट आई हैं. गौरतलब है कि घटना के दिन में 6 महिलाओं की मौत मौके पर ही जिंदा जलने के चलते हो गई थी. जबकि 2 दिन के बाद तीन अन्य महिलाओं ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.