ऊना: हरोली उपमंडल के बाथू स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले (Illegal cracker factory in Una) में पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों व्यक्तियों की पहचान 51 वर्षीय ज्ञासुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मीरपुर तहसील जनसथ जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और 42 वर्षीय आरिफ उर्फ शर्मा पुत्र इंतजार निवासी मीनापुट्टी थाना क्षेत्र सरूरपुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है. बताया गया कि यह दोनों आरोपी भी उद्योग में कामकाज संभालते .
अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या छह तक जा पहुंची है. इससे पूर्व इस उद्योग के मालिक रोहित सूरी के साथ-साथ मैनेजर दीपक लेबर कॉन्ट्रैक्टर गुलफाम और उसके बड़े भाई एवं पटाखा फैक्ट्री में पटाखे बनाने के प्रशिक्षक नदीम मोहम्मद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर (SP on Una cracker factory blast case ) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड में दो और लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.