हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में शिकार के लिए लगाई कड़ाकी में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - ऊना में तेंदुआ

अम्ब के गांव बड़ेड़ा राजपूतां के जंगल में कड़ाकी में फंसे तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा है. तेंदुए का इलाज अंब में चल रहा है. फिलहाल वन विभाग ने इसके सभी प्रकार के टेस्ट करवाने की बात कही है.

Trapped leopard rescued in una
ऊना में फंसे तेंदुए को पकड़ा

By

Published : May 2, 2020, 1:57 PM IST

ऊना:उपमंडल अम्ब के गांव बड़ेड़ा राजपूतां के जंगल में शिकार के लिए लगाई गई एक कड़ाकी में तेंदुआ फंस गया. वन विभाग ने तेंदुए को बेहोश कर पकड़ा और इलाज के लिए अब पहुंचाया.

तेंदुए के कड़ाकी में फंसने के बाद उसकी आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे व वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग ने सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को ट्रेंक्यूलाइजर गन से बेहोश किया.

बेहोश होने के बाद उसे एक पिंजरे में डालकर इलाज के लिए अम्ब में लाया गया है. यहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. कड़की में फंसने के कारण तेंदुआ घायल हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट

इलाज के बाद तेंदुआ होश में आ गया है और अब वह बिल्कुल ठीक है. लॉकडाउन के चलते पंजाब से जंगल के रास्ते शुक्रवार को तेंदुआ इस गांव तक पहुंचा था. फिलहाल वन विभाग ने इसके सभी प्रकार के टेस्ट करवाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:COVID-19: सीमाओं पर कितनी चौकस है हिमाचल पुलिस, बुजुर्ग ने खोली पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details